हिंदी विषय : मौखिक परीक्षा का नमूना एवं मूल्यांकन प्रणाली हिंदी विषय की मौखिक परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के श्रवण, भाषण और अभिव्यक्त...
हिंदी विषय : मौखिक परीक्षा का नमूना एवं मूल्यांकन प्रणाली
हिंदी विषय की मौखिक परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के श्रवण, भाषण और अभिव्यक्ति कौशल का समुचित मूल्यांकन करना है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी सुनने, समझने, विचार करने और सही भाषा में उत्तर देने की क्षमता विकसित करते हैं। नीचे हिंदी विषय के लिए निर्धारित मौखिक परीक्षा का संपूर्ण नमूना प्रस्तुत है।
🔹 विभाग 1 (अ) : श्रवण – 05 अंक
श्रवण कौशल में विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे शिक्षक द्वारा पढ़े गए गद्यांश, वाक्य, शब्द, कविता अथवा ऑडियो क्लिप को ध्यानपूर्वक सुनें, उसका सही आकलन करें और उसी के अनुसार उत्तर लिखें। नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन किया जाता है।
1) गद्यांश पर आधारित कृति

शिक्षक द्वारा पढ़े गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक सुनकर उस पर आधारित पाँच वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर लिखने होते हैं।
➡️ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक
अथवा
2) पाँच वाक्य अथवा दस शब्द सुनकर लिखिए
(अ) वाक्य लेखन :
शिक्षक द्वारा बोले गए पाँच वाक्य ध्यानपूर्वक सुनकर सुंदर और सुवाच्य अक्षरों में लिखने होते हैं।
➡️ प्रत्येक वाक्य के लिए 1 अंक
अथवा
(ब) शब्द लेखन :
शिक्षक द्वारा बोले गए दस शब्द सुनकर सुंदर और सुवाच्य अक्षरों में लिखने होते हैं।
➡️ प्रत्येक शब्द के लिए ½ अंक
अथवा
3) कविता श्रवण
शिक्षक द्वारा पढ़कर सुनाई गई कविता को सुनकर उस पर आधारित पाँच प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखने होते हैं।
➡️ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक
अथवा
4) ऑडियो क्लिप
शिक्षक द्वारा सुनाई गई ऑडियो क्लिप के आधार पर पूछे गए पाँच प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखने होते हैं।
➡️ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक
🔹 विभाग 1 (ब) : भाषण – 05 अंक
भाषण कौशल में विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सुने हुए, पढ़े हुए और अनुभव किए गए विषयों पर अपने विचार स्पष्ट एवं शुद्ध हिंदी भाषा में व्यक्त करें। नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होता है। (8 से 10 पंक्तियाँ)
1) पुस्तक के बारे में स्वमत
विद्यार्थी द्वारा पढ़ी गई किसी भी एक पुस्तक के बारे में अपना स्वमत व्यक्त करना।
2) विषय के बारे में विचार
दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करना।
3) पाठ / कविता के बारे में विचार
पाठ्यपुस्तक के किसी गद्य पाठ अथवा कविता के बारे में 8 से 10 पंक्तियों में विचार व्यक्त करना।
🔹 विभाग 2 : स्वाध्याय – 10 अंक
पूरे शैक्षणिक वर्ष में दो स्वाध्याय पूर्ण करना अनिवार्य है।
(1) स्वाध्याय – 1 (05 अंक)
गद्य अथवा पद्य पाठ पर आधारित :
-
आकलन प्रश्न
-
शब्द संपदा
-
सरल अर्थ
-
स्वमत अभिव्यक्ति
(2) स्वाध्याय – 2 (05 अंक)
भाषा अध्ययन एवं उपयोजित लेखन पर आधारित :
-
व्याकरण
-
पत्र लेखन
-
सूचना लेखन
-
संवाद / अनुच्छेद लेखन
✨ निष्कर्ष
हिंदी विषय की मौखिक परीक्षा विद्यार्थियों के भाषाई विकास, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता को सशक्त बनाती है। श्रवण, भाषण और स्वाध्याय के माध्यम से विद्यार्थी हिंदी भाषा को केवल परीक्षा तक सीमित न रखकर जीवन उपयोगी कौशल के रूप में आत्मसात करते हैं।




COMMENTS